टोडाभीम 4th January 2022
उपखंड क्षेत्र के गांव जैसनी में गांव के कुछ दबंगों के द्वारा सरकारी चारागाह एवं सिवायचक भूमि में कर रखे है उक्त अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत माचड़ी में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में जिला कलेक्टर के नाम का एक ज्ञापन एसडीएम दुर्गाप्रसाद मीना को सौंपकर शीघ्र चारागाह व सिवायचक भूमि से अतिक्रमण हटवाने की मांग की गई। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि उक्त अतिक्रमण को लेकर उपखंड प्रशासन को पूर्व में भी ग्रामीणों के द्वारा कई बार शिकायत की गई थी जिसमें तहसीलदार के द्वारा संबंधित गिरदावर एवं पटवारी को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के निर्देश दिए थे लेकिन उक्त भूमि से अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है वहीं अतिक्रमणकारियों के द्वारा अन्य राजकीय भूमियों पर भी तेजी से अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसको लेकर 6 वर्ष से ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन को बार बार अवगत करवाया जा रहा है लेकिन आम रास्तों से अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है।
https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/todabheem/news/memorandum-submitted-to-sdm-in-the-name-of-collector-regarding-removal-of-encroachment-from-pasture-129270855.html
No comments:
Post a Comment