325 शिविरों में करीब 3 लाख ग्रामीण पहुंचे
59 हजार 384 नामांतरण, 37 हजार 852 खाता दुरुस्त
रास्ता विवाद के 4066 प्रकरण भी निपटाए
सरकारी चारागाह भूमि से 2765 अतिक्रमण हटाए
प्रशासन गांवों के संग अभियान
अजमेर
Updated: January 04, 2022
अजमेर. जिले में आयोजित प्रशासन गावों के संग शिविर अभियान में ग्रामीणों को बड़े पैमाने पर राहत मिली है। पंचायत व अन्य को आबादी विस्तार के लिए भूमि आवंटन/आरक्षण प्रस्ताव में अजमेर राज्यभर में अव्वल रहा। अभियान के दौरान 1 हजार 341 आबादी भूमि आवंटन के प्रकरणों को निस्तारित करते हुए रकबा 1483.73 भूमि का विवाद सुलझाया गया। जिले में 2 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक आयोजित कुल 325 शिविरों में 2 लाख 95 जार 892 लोगों ने भागीदारी की । प्रति शिविर औसतन 910 लोगों की मौजूदगी रही। अभियान के दौरान 59 हजार 384 नामांतरण कर 37 हजार 852 खाता दुरुस्ती के प्रकरण भी निपटाए गए। रास्ता विवाद के 4066 प्रकरण हल किए गए। सरकारी / चारागाह भूमि के 2765 प्रकरणों में अतिक्रमण हटाए गए।
उपखंड क्षेत्र मसूदा व केकड़ी में सर्वाधिक 40-40 शिविर आयोजित किए गए। वहीं उपखंड क्षेत्र अजमेर में 33, ब्यावर में 38, किशनगढ़ 15, नसीराबाद 25, सरवाड़ 35, पीसांगन 24, भिनाय 25, रूपनगढ़ 18 तथा अराई में 16 शिविर आयोजित हुए। पुष्कर व टॉडगढ़ में 8-8 शिविर लगाए गए।
-37 हजार 852 राजस्व अभिलेख/ खातों का शुद्धिकरण।- 6493 खातों का विभाजन कर 23 हजार 207 लोगों को राहत।
-रास्ते के 4066 प्रकरणों का निस्तारण।
-सरकारी/ चारागाह भूमि से अतिक्रमण के 2765 प्रकरणों में 1922.30 रकबा का विवाद सुलझा।-48 राजस्व गावों के प्रस्ताव प्राप्त। अजमेर 19, ब्यावर 1, केकड़ी 6, किशनगढ़ 1, भिनाय 1, मसूदा 15, पुष्कर 2, रूपनगढ़ में राजस्व गांव के 3 प्रस्ताव आए।
-सीमाज्ञान/ पत्थरगढ़ी के 5384 प्रकरण निपटाए।
-116994 राजस्व रिकॉर्ड की प्रतिलिपि वितरण।महिला आईटीआई में ऑनलाईन प्रवेश 14 तक
अजमेर. रोजगारपरक व्यवसायों में प्रवेश लेकर कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए महिलाओं से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माखुपुरा के प्राचार्य नरेश शर्मा ने बताया कि महिलाओं के लिए रोजगारपरक व्यवसायों का कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए संस्थान में एनसीवीटी योजनान्तर्गत इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिकए इन्टीरियर डेकोरेशन डिजाईन, स्विंइग टेक्नोलोजी, सिलाई कोर्स, इन्फ ॉरमेशन कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटीनेंस आदि व्यवसायों में प्रवेश के लिए 14 जनवरी तक ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए है।
https://www.patrika.com/ajmer-news/record-ajmer-topped-the-state-in-allotment-of-land-for-population-exp-7257188/
No comments:
Post a Comment