- चरागाह में अब तक दर्जनों गोवंश की मौत
सवाई माधोपुर
Updated: January 24, 2022
बामनवास. यहां चारागाह में आवारा विचरण करने वाले गोवंश पर इन दिनों सर्दी की मार झेल रहे है। इसके चलते भूख से व्याकुल गोवंश पर शीतलहर एवं सर्दी के प्रकोप से उनकी रोजाना मौत हो रही है। चारागाह में गोवंश के खाने के लिए चारे की व्यवस्था नहीं है। दूसरी तरफ शीतलहर के चलते उनको छिपने लायक भी जगह नहीं है। ऐसी स्थिति में कड़ाके की ठंड में गोवंश काल का शिकार हो रहा है। रविवार को गोसेवक मनीष मीणा के नेतृत्व में गौ सेवकों की एक टीम यहां चारागाह में पहुंची। दौरा करने के बाद गोसेवक मनीष मीणा ने बताया कि बामनवास पट्टीखुर्द के चरागाह में चारे-पानी के अभाव में निराश्रित घुम रहे गोवंश अकाल मृत्यु की भेंट चढ़ रहे है।
उधर, भूखे गोवंश पर शीतलहर का भी सितम जारी है। जिसके चलते अब तक दो दर्जन से भी अधिक गोवंश की अकाल मौत हो चुकी है। यहां चरागाह में चारों ओर गायों के कंकाल ही कंकाल नजऱ आ रहे हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गायों को चारा नहीं मिलने से गोवंश तिल-तिल कर मर रहा है। गौ सेवकों को कहना है कि वे बामनवास प्रशासन, प्रदेश सरकार व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से चरागाह में विचरण कर रहे निराश्रित गौवंश के लिए चारा, पानी व निढाल हो चुके गौवंश के इलाज की मांग करते हैं। लेकिन उनकी मांग की अनदेखी की जा रही है। समय रहते अगर प्रशासन नहीं चेता तो हम आमजन को साथ लेकर जन आन्दोलन करने के लिए सड़कों पर उतरेंगे।
बामनवास क्षेत्र में सर्दी व चारे-पारे के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने से गोवंश लगातार दम तोड़ रहे है लेकिन सरकार के साथ पशुपालन विभाग भी अनदेखी कर रहा है। यदि समय रहते गोवंश के लिए चारे-पारे के इंतजाम नहीं किए तो दर्जनों गोवंश की मौत हो जाएगी।
https://www.patrika.com/sawai-madhopur-news/here-the-cows-dying-of-hunger-and-cold-7294970/
No comments:
Post a Comment