Saturday, 22 January 2022

इन्होंने दंबगई से फसलें उगाई, प्रशासन ने मशीनों से नष्ट कराई

चरागाह भूमि पर प्रशासन और पंचायत ने की कार्रवाई

बारां

Updated: January 22, 2022


बामला. कस्बे के समीपवर्ती खेराली ग्राम पंचायत के गांव तूमड़ा में सैंकड़ों बीघा चरागाह भूमि पर उस समय हड़कम्प मच गया जब अतिक्रमियों द्वारा 200 बीघा सरकारी चरागाह जमीन पर अतिक्रमण कर फसल की बुआई कर रखी थी। गुरुवार सुबह ग्यारह बजे तूमड़ा में भारी प्रशासनिक लवाजमे के साथ पुलिस और आधिकारी पहुंचे। दोपहर बारह बजे प्रशाशन और ग्राम पंचायत का हथौड़ा जब अवैध अतिक्रमियों पर पड़ा तो उनको कुछ समझ नही आया। पुलिस के जवानों और पंचायतकर्मियों ने एक जेसीबी और करीब 5 ट्रैक्टर व अन्य उपकरणों से सरकारी भूमि पर बो रखी फसलों पर कैंची चला दी। यहां हुएनिर्माण को भी ध्वस्त कर दिया।



इन्होंने दंबगई से फसलें उगाई, प्रशासन ने मशीनों से नष्ट कराई

अतिक्रमियों का विरोध
विरोध करने पर अधिकारियों ने अतिक्रमियो को खरी खोटी सुनाई। वर्षों से तूमड़ा गांव में काबिज अतिक्रमियों ने जब प्रशासन और ग्राम पंचायत की इस कार्यवाही का विरोध किया तो महिलाओं और युवकों को कानूनगो ने जिला कलक्टर के आदेश की प्रति दिखाकर कब्जा जल्द से जल्द हटाकर जाने को कहा और विरोध करने पर खरी-खरी सुनाई।

ग्रामीणों में दिखी खुशी
ग्रामीणों ने इस कार्रवाईका खुलकर स्वागत किया है। इस मौके पर ग्रामीण पटेल मांगीलाल मीणाए रामेश्वर शर्मा, तोलाराम मीणा, खेमराज वैष्णव, भगवान शर्मा, रामकिशन मीणा, बाबूलाल मीणा, मुकुट शर्मा आदि ने पंचायत और प्रशाशन को चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया।

ये रहे मौजूद
गांव में अतिक्रमियों को बेदखल करने और भूमि को कब्जामुक्त करने के दौरान क़ानूनगो चन्द्रप्रकाश मीणा, सरपंच देवराज नट, पटवारी मनीषा नागर, ग्राम विकास अधिकारी अमित शर्मा सहित सदर थाने की पुलिस टीम के हैड कॉन्स्टेबल जगराम मीना, प्रभु गुर्जर सहित पुलिस टीम मौजूद रही।

-यहां हो रहे अतिक्रमण की शिकायत ग्रामीणों ने मुझे दी। इस पर टीम गठित कर पंचायत और प्रशासन के सहयोग से इस भूमि को मुक्त करवाया गया है।आने वाले समय में इसको सरकार की कवरेज में लेकर कार्ययोजना बनाई जाएगी

अब्दुल हफीज, तहसीलदार

No comments:

Post a Comment