बनेठा
सूंथडा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर चारागाह भूमि पर पिछले कई दिनों से अतिक्रमण कर रहे लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए समझाइश कर अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। अगर तीन दिन के भीतर उक्त चारागाह भूमि में से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो पुलिस जाब्ते के साथ प्रशासन द्वारा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सूथडा सरपंच सांवर मल गुर्जर ने बताया कि सूंथड़ा ग्राम के समीप चारागाह भूमि पर पिछले कई महिनों से कुछ परिवारों ने जबरन अतिक्रमण कर बाड़े बना लिए थे जिसमें दिनों दिन चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही थी। जिस पर बुधवार को ग्रामीणों के साथ पंचायत प्रशासन एवं सरपंच सांवर मल गुर्जर के नेतृत्व में जाकर उक्त अतिक्रमणकारियों से समझाइश कर तीन दिन का समय दिया गया है।
अगर उक्त अतिक्रमण को अतिक्रमण कारियों द्वारा स्वेच्छा से नहीं हटाया गया तो पुलिस जाब्ते के साथ प्रशासन द्वारा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जायेगी तथा अतिक्रमण हटाने के लिए जिला कलेक्टर एवं एसडीएम को पत्र लिखा जायेगा।
https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/banetha/news/gave-an-ultimatum-for-three-days-to-remove-the-encroachment-from-the-pasture-land-129318344.html
No comments:
Post a Comment