दूनी के ग्रामीणों ने सैकड़ों बीघा चरागाह भूमि पर काबिज अतिक्रमियों को बेदखल कर अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
टोंक
January 21, 2022
दूनी. श्री दूणजा चरागाह भूमि विकास समिति अध्यक्ष मुकेश सैनी के निर्देशन में दूनी के ग्रामीणों ने गुरुवार जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप कस्बे की सैकड़ों बीघा चरागाह भूमि पर काबिज अतिक्रमियों को बेदखल कर अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की है। वहीं ज्ञापन में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
श्री दूणजा चरागाह भूमि विकास समिति के निर्देशन में कलक्टर को दिए ज्ञापन में ग्रामीण कुलदीप शर्मा, हसंराज तिवाड़ी, रामअवतार साहू, ओमप्रकाश राजोरा ने बताया की पंचायत की करीब 1100 बीघा चरागाह भूमि पर गांव के ही स्वार्थी लोगों ने फसल बुवाई कर अतिक्रमण कर रखा है। ग्रामीणों की ओर से जिला प्रशासन को कई बार लिखित में अवगत कराए जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में आरोप लगाया की अतिक्रमियों की राजनीति पहुंच होने व स्थानीय प्रशासन से मिलीभगत के चलते प्रभावी कानूनी कार्रवाई नहीं हो पा रही है। जबकी चरागाह भूमि से अतिक्रमियों को बेदखल कर फसल नीलाम करने का भी प्रावधान है। इसके बावजूद कार्रवाई नहीं होने से आमजन में असंतोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने जिला कलक्टर से अविलम्ब कार्रवाई की मांग करने के साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
https://www.patrika.com/tonk-news/demand-for-removal-of-encroachment-from-pasture-land-7288630/
No comments:
Post a Comment