नदबई की उप तहसील मुख्यालय लखनपुर स्थित पुलिस थाने को आवंटित अतिरिक्त भूमि का सीमाज्ञान कर प्रशासन द्वारा थाने को सुपुर्द किया गया। उपखंड अधिकारी नदबई गंगाधर मीणा के निर्देश पर नायब तहसीलदार दीपा यादव ने टीम गठित कर सीमाज्ञान की प्रक्रिया पूरी करवाई। इस दौरान गिरदावल मुनेंद्र सिंह, पटवारी धर्मेंद्र सिंह, एवं लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ने थानाधिकारी शैलेन्द्र कुमार की उपस्थिति में अतरिक्त भूमि थाने को सुपर्द किया।
जिला कलेक्टर के आदेश पर हुआ निशुल्क आवंटन
बता दें कि जिला कलेक्टर अमित यादव द्वारा खसरा नंबर 2314/925, रकबा 0.44 हेक्टेयर में से 0.28 हेक्टेयर चारागाह भूमि पुलिस थाने के लिए निशुल्क आवंटित की गई थी। प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद सीमाज्ञान कर उक्त भूमि को थाने को सुपुर्द कर दिया गया।
सीमाज्ञान की प्रक्रिया में अधिकारी व पुलिसकर्मी रहे मौजूद
इस मौके पर थानाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, एएसआई श्रीलाल मीणा, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, पतराम, गोपाल सिंह, भगवान सिंह, एवं संवेदक नरेश कुशवाह सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
मूल ऑनलाइन लेख: - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bharatpur/nadbai/news/lakhanpur-police-station-got-additional-land-134576042.html

No comments:
Post a Comment