Monday, 3 February 2025

25 बीघा चारागाह भूमि से अवैध कब्जा हटाया:जेसीबी से नष्ट की फसल, कलेक्टर के निर्देश पर भदियाना गांव में हुई कार्रवाई

                                भदियाना गांव में 25 बीघा चारागाह भूमि से अवैध कब्जा हटाया।

धौलपुर के कौलारी थाना क्षेत्र के भदियाना गांव में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस के साथ प्रशासन की टीम ने गांव में पहुंचकर 25 बीघा चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की हैं। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों को भविष्य में अतिक्रमण ना करने की चेतावनी दी गई हैं।

कौलारी थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के भदियाना गांव में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। जिस शिकायत पर जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के निर्देश पर तहसीलदार मनोज कुमार मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस की टीम को भी बुलाया गया। मौके पर चारागाह भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ मिला। जिसमें अतिक्रमणकारियों ने फसल बो रखी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर को बुलाकर फसल को खुर्द बुर्द कर चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि अतिक्रमण करने वाले लोगों को भविष्य में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण ना करने की चेतावनी दी गई हैं। भविष्य में अगर फिर से चारागाह भूमि पर अतिक्रमण किया गया तो आरोपियों के खिलाफ ठोस रूप से कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dholpur/news/illegal-occupation-removed-from-25-bigha-pasture-land-dholpur-rajasthan-134407947.html

No comments:

Post a Comment