Wednesday, 1 January 2025

चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाने की मांग: जैतूसर सरपंच ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी


रींगस थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत जैतूसर की चारागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने और कार्रवाई के लिए जैतूसर सरपंच रणजीत कुमावत ने बुधवार को तहसीलदार विवेक कटारिया को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद ज्ञापन की एक एक प्रतियां पुलिस अधीक्षक सीकर, उपखंड अधिकारी रींगस, ग्राम पंचायत खंडेला विकास अधिकारी, पुलिस थाना रींगस को भेजी गई है।

सरपंच रणजीत कुमावत ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत जैतूसर की चारागाह भूमि में भारतीय शिक्षण संस्थान रींगस के संचालक राधाकृष्ण रणवां ने 26 दिसंबर की रात को अतिक्रमण कर लिया है। चारागाह भूमि पर अतिक्रमण होने से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। ऐसे में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कर किए गए अतिक्रमण को हटाकर चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाए। नहीं तो क्षेत्र के लोगों को मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता अपनाना होगा।

तहसीलदार विवेक कटारिया ने बताया कि चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवा दिया जाएगा। इसके लिए पटवारी को आदेश दिया गया है कि मौके पर पहुंचकर सीमा ज्ञान करवाएं। साथ ही चल रहे निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से बंद करवा दे। सीमा ज्ञान होने पर चारागाह में किया गया अतिक्रमण हटवा दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में सरपंच रणजीत कुमावत के साथ कमलेश कुमार, रामेश्वर लाल, हनुमान प्रसाद, रामेश्वर लाल सहित क्षेत्र के अनेक लोग मौजूद थे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sikar/reengus/news/demand-to-remove-encroachment-from-pasture-land-134219937.html

No comments:

Post a Comment