बांदीकुई ग्रामीण। पीचूपाड़ाखुर्द में चारागाह पर हो रहे अतिक्रमण के मामले में बसवा तहसीलदार पिंकी गुर्जर मौके पर पहुंची। इस दौरान जांच में यहां अतिक्रमण कर बनाए गए मकान इंद्रा आवास के निकले। फिर भी तहसीलदार ने इनमें रह रहे लोगों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। यहां चारागाह पर अतिक्रमण कर कुछ लोगों ने मकान बना लिए।
इस मामले की शिकायत लोगों द्वारा उच्चाधिकारियों लोकायुक्त के पास की गई। मामले की जांच के लिए बुधवार को बसवा तहसीलदार पिंकी गुर्जर यहां मौके पर पहुंची। इस दौरान चरागाह पर करीब 5-6 मकान बने हुए है। जिनमें करीब 3 मकान पक्के बने हुए है। इन मकानों में रहे लोगों को बुलाकर मामले की जांच की गई जिसमें सामने आया कि इनके मकान इंद्रा आवास के तहत बने हुए है। और वे लंबे समय से यहां रहे है। इस पर तहसीलदार ने करीब एक घंटे तक जांच करने के बाद सभी अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
बांदीकुई। पीचूपाडाखुर्द में चारागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण की जांच करती बसवा तहसीलदार पिंकी गुर्जर।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/raj-oth-mat-latest-bandikui-news-021503-544431-nor.html
No comments:
Post a Comment