चित्तौड़गढ़। बड़ीसादड़ी उपखण्ड क्षेत्र के भुरकिया कलां गांव में चारागाह भूमि पर असामाजिक तत्वों द्वारा अतिक्रमण करने के मामले में ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप चारागाह भूमि से अतिशीघ्र अतिक्रमण हटाने की मांग की हैं। ग्रामीणों द्वारा एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि भुरकिया कलां गांव की खाता संख्या 207 आराजियात चारागाह भूमि के नाम से दर्ज हैं। इस चारागाह भूमि पर गांव के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अतिक्रमण कर रखा हैं। ग्रामीणों द्वारा समझाईश करने पर अतिक्रमी लड़ाई-झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। नरेगा में जो सरकार द्वारा तलाई की दीवार बनवायी गई जिसको भी असामाजिक लोगों द्वारा तोड़कर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा हैं। ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की हैं। इस दौरान भुरकिया कलां गांव के महेंद्र सिंह प्रभु भोई, सुरेश मेघवाल, देवी लाल, कालू सिंह, चेन राम भोई, बगड़ी राम खारोल, माधव लाल, शांति लाल, उदय लाल, दलपत सिंह, दुर्गा सिंह, पूरण माली, हीरा लाल, लालू राम, कालू सिंह, नारायण लाल आदि मौजूद रहे।
मूल ऑनलाइन लेख - https://mycirclenews.com/archives/16519
No comments:
Post a Comment