Wednesday, 20 November 2024

चारागाह से मिट्टी खोद बना दी सड़क

खटवाड़ा | डीएमएफटी योजना के अंतर्गत बनाई जा रही खटवाड़ा से मीणा की झोपड़ियां सड़क पर काला मंगरा चारागाह भूमि से ठेकेदार ने बिना परमिशन रात के समय जेसीबी मशीन से चारागाह जमीन से मिट्टी दोहन कर एक किलोमीटर 7 सौ मीटर सड़क बना दी। जिसकी शिकायत 7 अप्रैल को राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन पर ग्रामीणों ने दर्ज करवाया गया था।

शिकायत के 17 दिन बाद शिकायत निवारण के लिए बिजौलिया खनिज विभाग की टीम काला मंगरा पहुंची। चारागाह का निरीक्षण किया। जहां अलग-अलग जगह से करीब दो से तीन बीघा चारागाह में मिट्टी की खुदाई की गई मिली। विदित रहे कि खटवाड़ा से मीणा की झोपड़ियां सड़क निर्माण का ठेका साहू कांट्रेक्टर प्रो. नौरत मल/ भंवर लाल साहू बी श्रेणी संवेदक देवली, जिला टोंक को 59 लाख 98 हजार में मिला था। ठेकेदार ने चारागाह भूमि से चोरी-छिपे मिट्टी खोदकर उक्त सड़क बना दी थी, जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर ठेकेदार के खिलाफ कोई कारवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ ठेकेदार का कहना है कि मैंने चारागाह से मिट्टी खोदने के एवज में 11 हजार रुपए का चेक ग्राम पंचायत खटवाड़ा में दे रखा है। दूसरी तरफ खनिज विभाग के अधिकारियों का कहना है की ठेकेदार को तलब किया गया है। उसके खिलाफ बिना परमिशन मिट्टी खोदने को लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/latest-deoli-ucha-news-032503-1534217.html


No comments:

Post a Comment