गंगापुर सिटी करौली रोड गंगाजी की कोठी के पास ग्राम पंचायत टोकसी की सूरजपुरा की ढाणी के पास चरागाह और सरकारी स्कूल के खेल मैदान पर किए गए अतिक्रमण को गुरुवार को अतिक्रमण दस्ते की टीम ने जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। इसको लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर की जनसुनवाई के दौरान शिकायत की थी।
पटवारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि कलेक्टर डॉ. गौरव सैनी की जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत टोकसी की सूरजपुरा ढाणी में गवर्नमेट अपर प्राइमरी स्कूल के खेल मैदान और चरागाह भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण करने की शिकायत मिली थी। इस पर कलेक्टर ने गंगापुर सिटी तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। तहसीलदार गंगापुर सिटी सुधा रानी के निर्देश पर नायब तहसीलदार मुकेश कुमार, पटवारी जितेन्द्र कुमार और पुलिस के जवान और अतिक्रमण दस्ते की टीम, नगर परिषद की जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची।
उन्होंने बताया कि चरागाह भूमि और खेल मैदान से होकर कुछ भू-माफियाओं ने मोरम डालकर रास्ता निकाल दिया था। पास ही भूमाफियाओं ने कब्जा कर रखा था और प्लाटिंग की जा रही थी। इस पर टीम ने जेसीबी से उक्त खसरा नंबर पर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी से हटाकर ध्वस्त कर दिया। साथ ही रास्ते के लिए बिछाई गई मोरम को भी जेसीबी से हटा दिया।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sawai-madhopur/gangapur/news/encroachment-removed-from-school-playground-and-pasture-land-133995781.html
No comments:
Post a Comment