Monday, 18 November 2024

चारागाह भूमि पर अतिक्रमण जिला कलेक्टर से शिकायत

हिंडौली। बटवाड़ी के ग्रामीणों ने चारागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाने और अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इसमें बताया कि कुछ प्रभावशाली लोगों ने मुक्तिधाम की जमीन, चारागाह भूमि पर जबरन अतिक्रमण कर रखा है। साथ ही मुक्तिधाम तक जाने के रास्ते पर भी कब्जा कर रखा है। मन्नीदेवी प लाडू सिंह ने कब्जा करने के लिए पुराने पेड़ों की कटाई भी कर दी है। इससे पहले भी तहसीलदार और एसडीएम को भी अतिक्रमण हटाने को लेकर ज्ञापन दे चुके हैं। ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमी के खिलाफ कार्रवाई कर पाबंद करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जगदीश, अनिता मीणा, सीताराम, लक्ष्मण, रामपाल, महावीर मीणा, ईश्वरसिंह, जगदीश, रामप्रसाद मीणा, कैलाशचंद मौजूद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/rajasthan/bundi/rajasthan-news-complaint-to-encroachment-on-grassland-land-district-collector-034646-3722044.html

No comments:

Post a Comment