कस्बे के पास कटारियों का खेड़ा गांव में बजरी माफिया के हौंसले बुलन्द हैं। ग्रामीणों के विरोध के बावजूद चरागाह भूमि में खुलेआम बजरी का अवैध खनन किया जा रहा है। चरागाह भूमि के पास संचालित सिलिका सेंड की खदान के रवन्ना की आड़ में अवैध बजरी का खनन किया जा रहा है। इसे ट्रकों से कोटा-बारां तक भेजा जा रहा है।
काछोला तहसील क्षेत्र के राजगढ़ पंचायत के कटारियों का खेड़ा गांव के ग्रामीणों ने खनिज विभाग भीलवाड़ा और काछोला तहसीलदार को की शिकायत में बताया कि गांव की सरहद में स्थित आराजी नम्बर 213 की चारागाह भूमि में मशीन से दो सप्ताह से बजरी का अवैध खनन किया जा रहा है। खनन के दौरान कई हरे पेड़ों को उखाड़ दिया। इस मामले को लेकर कटारियों का खेड़ा के ग्रामीणों ने गुरुवार को अवैध खनन स्थल पर प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। ग्रामीणों का कहना है कि माफिया ने चारागाह भूमि गहरे गड्ढे कर दिए हैं। जिससे पालतू पशु व जंगली जानवर हादसे का शिकार हो रहे हैं।
कटारियों का खेड़ा में चरागाह भूमि में अवैध खनन की शिकायत मिली है। राजगढ़ पटवारी को मौका रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। कैलाश चंद्र मीणा, नायब तहसीलदार काछोला
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bhilwara/kachola/news/illegal-mining-of-gravel-from-pasture-land-under-the-guise-of-silica-sand-mines-ravana-133785216.html
No comments:
Post a Comment