Friday, 18 October 2024

अवैध खनन को लेकर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज: लीज पर ली गई जमीन से क्वार्ट्ज पत्थर चुरा कर ले जाने का था मामला

आसपुर थाना क्षेत्र के भेवडी स्थित एक कंपनी की ओर से लीज पर ली गई जमीन से क्वार्ट्ज पत्थर चुरा कर ले जाने के आरोप में ग्राम पंचायत के सरपंच सहित पांच व्यक्तियों के खिलाफ गुरुवार को आसपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

थानाधिकारी तेज सिंह संधु ने बताया कि स्टोन कम्पनी के कल्याणपुर जिला नीमकाथाना निवासी विजय सिंह पुत्र वीरेंद्र कुमार जाट ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी कम्पनी ने भेवडी में लीज पर जमीन ले रखी है। जहां से 14 अक्टूबर की रात को वालसिंह, प्रताप सिंह, सरपंच गंगाराम रामलाल, केशव पाटीदार तथा शंकर शर्मा जमीन से अवैध तरीके से क्वार्ट्ज पत्थर का खनन चालू कर दिया और कुछ माल चुरा कर ले गए है। जिस। पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच डीएसपी कर रहे है ।

यह था मामला

आसपुर उपखंड में ग्राम पंचायत भेवड़ी के उमावि के पास सैकड़ों बीघा भूमि ग्राम पंचायत को चारागाह भूमि आवंटित है। जिस भूमि से अवैध खनन के लिए एक पक्ष ने ठेकेदार को 80 लाख में पत्थर निकालने के लिए ठेका दे दिया। जब ठेकेदार अपनी मशीनरी लगाकर पत्थर निकालने चालू कर दिए तब दूसरा पक्ष मौके पर आ पहुंचा और मशीनरी को बंद करवा दी। साथ ही कहा कि यह ग्राम पंचायत की चारागाह भूमि है। इस पर ठेकेदार ने कहा कि इस चारागाह भूमि का 80 लाख में सौदा किया और 2 लाख रुपए एडवांस भी दे दिए। इस पर दूसरा पक्ष भड़क गया ,हाथापाई की नौबत आ गई थी। ठेकेदार ने मामला बढ़ता देख मौके से जेसीबी हटा ली और इधर आसपुर पुलिस जाप्ता ,पटवारी मौके पर पहुंचे। रात को ठेकेदार की जेसीबी आसपुर थाने में रखवा दी गई थी।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dungarpur/aspur/news/case-filed-against-5-people-for-illegal-mining-133824263.html

No comments:

Post a Comment