Saturday 7 September 2024

सरमथुरा वन विभाग की मनमानी, चारागाह और खातेदारी जमीन पर कर रहे कब्जा



सरमथुरा। उपखण्ड के भिरामद गाँव मे वन विभाग द्वारा मनमाने तरीके से सारे नियम कानून ताक पर रख चारागाह, सिवाचक व खातेदारी की भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है परेशान ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी रेखा मीना को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया की वन विभाग द्वारा मनमाने तरीके से ग्रामीणों के खेतों के रास्ता बंद कर दिया है ग्रामीण अपने खातेदारी की जमीन में नही जा पा रहे है तथा आरोप लगाया है कि वन विभाग ने कब्जा करने के मकसद से चारागाह व सिवाचक व खातेदारी की जमीन के चारो ओर बाउंड्री कर उसमें पेड़ लगाने का काम किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि हमारी फैसले खड़ी है अब कटाई का समय नजदीक है और वन विभाग द्वारा अपनी भूमि को छोड़ कर गाँव के खेतों का रास्ता रोकने से खेत मे खड़ी फसल को काटने व घर लाने की समस्या खड़ी हो गई है जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपा है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dholpur/saramathura/news/sarmathura-forest-departments-arbitrariness-grazing-and-land-holdings-are-being-captured-131855389.html

No comments:

Post a Comment