जयपुर। जेडीए ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 बीघा चारागाह जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। जेडीए के प्रवर्तन प्रकोष्ठ के अनुसार जोन-12 के क्षेत्राधिकार में सिरसी कुंडा में करीब 6 बीघा में बाजरे की फसल, 2 बीघा में डेरी फार्म, टीन शैड व 4 कमरे छप्पर एवं पक्का निर्माण करके अतिक्रमण कर रखा था। जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी मशीन की सहायता से इनको ध्वस्त कर दिया और अतिक्रमण के प्रयास को विफल कर दिया। इसके बाद तकनीकी शाखा द्वारा तारबंदी की गई। जेडीए स्वामित्व के बोर्ड लगा दिए। अब संबंधित से ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई का नियमानुसार खर्चा वसूला जाएगा।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/jda-freed-11-bigha-land-from-encroachment-133687758.html
No comments:
Post a Comment