झालावाड़। जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को तहसील कार्यालय पचपहाड़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने तहसील संबंधी समस्त कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यालय संबंधी कार्यों एवं आमजन से जुड़े कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिए।
उन्होंने आंतरिक लेखा जांच दल के शेष अनुच्छेदों की शीघ्र पालना करने, निर्णितशुदा रिकॉर्ड की सूची तैयार कराकर जिला अभिलेखागार में जमा करवाने, पंजीयन का वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने, विभिन्न न्यायालयों द्वारा जारी इजराय व डिक्री का पालना समय अवधि में निस्तारण करने एवं नामान्तकरण के प्रकरणों का नियमानुसार शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश तहसीलदार को दिए। इस दौरान उन्होंने तहसील पचपहाड़ क्षेत्र में चारागाह भूमियों पर हो रहे अतिक्रमणों को संबंधित व्यक्ति से समझाइश कर हटवाने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी छत्रपाल चौधरी, तहसीलदार अब्दुल हफीज, नायब तहसीलदार हरिशंकर जांगिड़ सहित अन्य संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.m.khaskhabar.com/news/news-district-collector-inspected-tehsil-office-pachpahar-news-hindi-1-664144-KKN.html
No comments:
Post a Comment