Saturday 31 August 2024

मण्डावर में एक दिन में लगाए 66 बरगद के पेड़, राखी बांधकर लिया रक्षा का संकल्प


राजसमंद। समीपवर्ती भीम उपखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मण्डावर में मिशन बरगद के तहत एक दिन में एक साथ मण्डावर में 66 बरगद के पेड़ लगाए गए।

सरपंच प्यारी कुमारी चौहान के नेतृत्व में ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी राजस्व गांव के अधीन मुख्य सड़क, सार्वजनिक स्थल, चारागाह भूमि पर एक दिन में 66 बरगद के पौधे लगाकर एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। सरपंच ने बताया कि बरगद की औसत आयु अन्य पेड़ों से अधिक होती है। बरगद पशु-पक्षियों का आश्रय स्थल होने के साथ-साथ घना और छायादार होने साथ ही इससे कई तरह के लाभ होने के कारण इसे वृहद पैमाने पर लगाने का फैसला किया।

इस अभियान को मिशन के रूप में लेते हुए एक ही दिन में सामूहिक श्रमदान कर 66 पेड़ लगाए। आने वाले समय में यह बरगद विशाल वट वृक्ष का रूप धारण करेंगे।

सरपंच प्यारी कुमारी चौहान ने बरगद के पेड़ों को राखी बांधकर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया। इस मिशन में खंगार सिंह, टिल सिंह, चंचल भंडारी, मीरा देवी, गीता देवी, खीम सिंह, श्रवण सिंह, देवी सिंह आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.sabguru.com/record-66-banyan-trees-planted-in-one-day-at-mandawar-in-rajsamand/

No comments:

Post a Comment