Saturday, 10 August 2024

अतिक्रमण मामले में 15 लोगों को जेल भेजा

बहरोड़। तहसीलदार कोर्ट ने शुक्रवार को पहाड़ी गांव में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करने के मामले में 15 लोगों को जेल भेज दिया। तहसीलदार जयसिंह ने बताया कि पहाड़ी गांव में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करने से 91 की कार्रवाई की गई। जिसमें भूमि धारकों से 5.09 हेक्टेयर अवैध अतिक्रमण हटाया गया।

अतिक्रमी पुनः चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर लिया। जिसकी कोर्ट फैसले में अतिक्रमण होने से जेल के आदेश जारी किए। जिसके चलते पहाड़ी व जैनपुरवास निवासी धनसिंह गुर्जर, कुंदन, लक्ष्मीनारायण, रामशरण, भागीरथ, झाबर, पतराम, रामकुमार, जौहरी, भोलाराम, रतिराम, रामनिवास, अमर सिंह, माडाराम व लीलाराम को जेल भेजा गया।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/alwar/behror/news/15-people-sent-to-jail-in-encroachment-case-131680248.html

No comments:

Post a Comment