झालावाड़। मनोहरथाना तहसील के गांव पीपलिया जागीर के ग्रामीणों ने बुधवार को कलेक्टर को ज्ञापन देकर चारागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। पीपलिया जागीर के ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि गांव की चारागाह भूमि पर प्रभावशाली लोगों ने कब्जा का फसलें बो दी है। इस कारण गांव के मवेशी के लिए चारागाह की जगह समाप्त हो गई है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि चारागाह भूमि से अतिक्रमण तुरंत प्रभाव से हटाए जाएं।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jhalawar/news/demand-to-remove-encroachment-from-pasture-land-memorandum-given-133266452.html
No comments:
Post a Comment