Monday, 15 July 2024

चारागाह भूमि पर अतिक्रमण, कार्रवाई की मांग

खंडेला के गुरारा ग्रामवासियों ने संभागीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

सीकर। चारागाह भूमि के मामले को लेकर खंडेला के गुरारा ग्राम वासियों ने संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामवासी पप्पू कुमार योगी के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन के दौरान ग्रामीणों ने चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। आरोप था कि अतिक्रमियों पर कार्रवाई के लिए ग्रामीण पटवारी, तहसीलदार से लेकर जिला कलेक्टर तक कई बार गुहार लगा चुके हैं। लेकिन, प्रशासन फिर भी मौन है।

ज्ञापन के अनुसार आरोप है कि चारागाह भूमि पर भूमाफियाओं ने पत्थर डालकर बाड़ाबंदी कर अतिक्रमण कर लिया है। अतिक्रमियों द्वारा चारागाह भूमि में से भूखंड व पेड़-पौधे भी काटकर बेचे जा रहे हैं। विरोध करने पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने और जान से मारने की धमकी दी जाती है। जबकि भूमि पर कच्चे-पक्के मकानों का निर्माण भी हो चुका है। बावजूद इसके अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है। मामले में जल्द कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sikar/news/encroachment-on-pasture-land-demand-for-action-133332350.html

No comments:

Post a Comment