किशोरी। गांव बामनवास चौगान के करीब एक दर्जन से अधिक लोगों ने बुधवार को थानागाजी तहसील कार्यालय पहुंचकर चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाने की मांग को लेकर थानागाजी तहसीलदार मोहित पंचोली को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया है कि गांव बामनवास चौगान के ही कुछ लोगों ने चारागाह भूमि पर जबरन कब्जा कर रखा है व हरे पेड़ों को काटकर खेती का कार्य किया जा रहा है।
चारागाह भूमि पर जब गांव के पशुपालक अपने मवेशियों को वहां लेकर जाते है तो प्रभावशाली व अतिक्रमी लोग मवेशियों को वहां से भगा देते है व पशुपालकों के साथ मारपीट करने पर उतारू हो जाते है। चारागाह भूमि से हनुमान मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते को भी इन लोगों ने बंद कर दिया है। जिसके चलते मंदिर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की है।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/alwar/kishori/news/demand-to-remove-encroachment-from-pasture-land-villagers-submitted-memorandum-133231844.html
No comments:
Post a Comment