Thursday 13 June 2024

सीमा ज्ञान व अवैध बजरी के दोहन को लेकर विरोध प्रदर्शन

आसींद । खारी नदी में लीज धारक मनमानी तरीके से बजरी के दोहन को लेकर शंभूगढ़ सरपंच पारसी देवी साहू के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा खारी नदी के तट पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, सरपंच साहू ने बताया कि शंभूगढ़ पंचायत क्षेत्र में खारी नदी में बजरी माफियों द्वारा बजरी का स्टॉक किया जा रहा है, बजरी लीज के सीमा ज्ञान के संदर्भ में तथा बजरी तीज के नियमों के विरुद्ध कार्रवाई करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, 1 वर्ष से अधिक समय से चल अवैध बजरी दोहन को रोकने के लिए शासन प्रशासन को अवगत कराया लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया, लीज धारक एवं खनिज विभाग द्वारा सीमा ज्ञान के पिलर तक नहीं लगाए गए, नदी में लौज क्षेत्र से बाहर खातेदारी व राजकीय विलानाम चारागाह काश्तकारों की पेटा कास्त भूमि से हजारों टन अवैध बजरी का दहन हो रहा है इसी के चलते शंभूगढ़ सरपंच पारसी देवी साहू के नेतृत्व में खारी नदी के तट पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://smarthalchal.com/avedhbajri-ka-dohan-pradarshan/

No comments:

Post a Comment