इंद्रगढ़। क्षेत्र की दौलतपुरा ग्राम पंचायत की ओर से एक व्यक्ति को नोटिस देते हुए चारागाह भूमि से अवैध कब्जा हटाने को कहा है। इसमें लिखा कि चारागाह भूमि खसरा नंबर 297/ 2 पर जबरदस्ती कब्जा किया हुआ है। इस भूमि पर ग्राम पंचायत की ओर से सामुदायिक भवन निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। पंचायत की ओर से नोटिस के बाद भी कब्जा नहीं हटाया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bundi/news/notice-regarding-removal-of-illegal-occupation-from-pasture-land-of-daulatpura-133030179.html
No comments:
Post a Comment