Sunday, 14 April 2024

पापड़ियों की ढाणी में कब्रिस्तान भूमि से हटा अतिक्रमण


सीकर. पलसाना इलाके के किशनपुरा पंचायत के पापड़ियों की ढाणी में गुरुवार को प्रशासन ने पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में कब्रिस्तान के लिए आवंटित जमीन पर से अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान एकबारगी ग्रामीणों की ओर से न्यायालय के स्थगन आदेश का हवाला देकर प्रशासन की कारवाई का विरोध भी किया गया, लेकिन प्रशासन ने ग्रामीणों की एक न सुनी और जमीन पर हो रखी मेड़बंदी व तारबंदी को हटा दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार पापड़ियों की ढाणी में ग्राम पंचायत की ओर से चारागाह भूमि, गोचर व तलाई की भूमि को कब्रिस्तान के लिए आवंटन कर दिया था। इसके बाद ग्रामीणों ने मामले में विरोध जताया और मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से मिलने के साथ ही न्यायालय में वाद दायर कर दिया था। न्यायालय ने मामले में यथा स्थिति बनाए रखने के आदेश दिए थे। साथ ही 17 अप्रेल को मामले की सुनवाई भी होनी है, लेकिन इससे पहले ही नायब तहसीलदार महिपाल सिंह अपनी टीम और भारी पुलिस जाप्ते के साथ गुरुवार सुबह मौके पर पहुंचे और कब्रिस्तान के लिए आवंटित जमीन के आसपास किसानों की ओर से अपने खेतों की गई मिट्टी की मेड़बंदी और तारबंदी को हटाना शुरू कर दिया। इस दौरान ग्रामीण व महिलाएं मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई का विरोध जताने लगे, लेकिन प्रशासन ने ग्रामीणों की एक न सुनी और धड़ाधड़ कार्रवाई को अंजाम देकर जमीन पर हो रखे अतिक्रमण को हटवा दिया। गांव के वार्ड पंच नरसाराम, कालूराम, बजरंगलाल, रामविलास, सांवरमल कुमावत, अर्जुन लाल, धूडाराम, पन्नाराम, नाथूराम, रामेश्वर, सुनील आदि ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जमीन आवंटन को लेकर न्यायालय में वाद दायर कर रखा है और 17 अप्रेल को सुनवाई होनी है, लेकिन प्रशासन की ओर से न्यायालय के यथा स्थिति के आदेश के बावजूद भी किसानों की जमीन की मेड़बन्दी को तोड़ दिया गया है। इससे खेतों में आवारा पशु नुकसान पहुंचाएंगे। किसानों ने फसलों की कटाई का समय होने की बात कहकर कुछ दिन कार्रवाई रोकने की मांग की थी, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने एक नहीं सुनी। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत पर भी ग्रामीणों की मंशा के विरुद्ध कार्यवाही कर सम्पूर्ण जमीन कब्रिस्तान के लिए आवंटन करने के आरोप लगाए हैं।

मूल ऑनलाइन लेख -  https://www.patrika.com/sikar-news/encroachment-removed-from-cemetery-land-in-papdi-ki-dhani-8169251

No comments:

Post a Comment