लक्ष्मणगढ़। क्षेत्र के गांव जमालपुर में चारागाह भूमि पर किए गए अतिक्रमण को बुधवार को प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से हटाया। प्रशासन ने करीब 2 बीघा जमीन पर जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र की ग्राम पंचायत सौराई के गांव जमालपुर में करीब 2 बीघा चारागाह भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ था।
जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने प्रशासन से की। इस पर तहसीलदार ममता ने बुधवार को पुलिस की मौजूदगी में वीडीओ एवं पटवारी के साथ मिलकर चारागाह भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण व कब्जे को जेसीबी की मदद से हटाया। इस दौरान नायब तहसीलदार मुकेश गोयल, कानूनगो गौरव कुमार, शिवराज, भगत सिंह, सिकन्दर, जितेश व सतेन्द्र, ग्राम विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र मीना व शिवशंकर चौधरी आदि मौजूद थे। लक्ष्मणगढ़. जमालपुर में अतिक्रमण हटाती जेसीबी।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/alwar/laxmangarh/news/administration-removed-encroachment-from-pasture-land-in-jamalpur-132785742.html
No comments:
Post a Comment