Monday 5 February 2024

चारागाह भूमि पर क्रेशर मशीन लगाने का विरोध:स्कूल मैदान में धूल, मिट्टी से परेशानी; कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 

तहसील पचपहाड़ के ग्राम गुराड़िया झाला में स्थित चारागाह भूमि पर क्रशर मशीन लगाने का विरोध करते हुए ग्राम वासियों ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। ग्राम गुराड़िया झाला के खसरा संख्या 425/02 चारागाह भूमि है, जिस पर पानी की तलाई बनी हुईं है। इसके पास है स्कूल का मैदान और अन्य काश्तकारों की भूमि स्थित है।

गिट्टी क्रेशर मशीन संचालक मनोज शर्मा द्वारा चारागाह भूमि पर क्रशर मशीन लगाईं जा रही है, जिससे काश्तकारों, पानी की तलाई और स्कूल मैदान को धूल, मिट्टी से परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

ग्राम वासियों ने ज्ञापन के माध्यम से शिकायत दर्ज कराते हुए भूमि पर क्रशर मशीन पर रोक लगाने की मांग की है। इस दौरान कैलाश, राम गोपाल, बजरंग सिंह, दौलत राम, प्रेम चंद, मदनलाल, कल्याण, बाबूलाल सहित अन्य मौजूद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jhalawar/bhawani-mandi/news/opposition-to-installation-of-crusher-machine-on-pasture-land-132559218.html

No comments:

Post a Comment