ग्राम पंचायत चछलाव गांव में आयोजित हुआ शामतात जागरूकता अभियान
धनराज भंडारी
झालावाड़ 04 फरवरी
फरवरी। स्मार्ट हतचत/झालावाड़ जिले में जिला प्रशासन, चारागाह विकास मंच, स्वयंसेवी संस्थाओं, बंजर भूमि एवं चारागाह विकास बोर्ड, आईटीसी, मिशन सुनहरा कत, फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी एवं ग्राम पंचायतों के सहयोग से शामलात जागरूकता अभियान के शरद सत्र का आयोजन 2 से 10 फरवरी 2024 तक किया जा रहा है। शामलात जागरूकता अभियान के तहत रविवार को पिड़ावा ब्लॉक की ग्राम पंचायत चछलाव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कठपुतली नाटक मंचन के माध्यम से ग्रामीणों को शामलात संसाधनों के प्रति जागरूक किया गया। गांव में पंचायत भवन पर शामलात जागरूकता हेतु नारा लेखन किया गया। इस दौरान हिम्मत कुम्हार व अनित जैन ने शामलात के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में शामलात तीडर कमलेश जी, ग्राम विकास अधिकारी, रामनिवास जी, वार्ड पंच, चारागाह समिति के सदस्य, ग्राम वासी, नरेगा मजदूर, पंचायत स्तर के अधिकारी व कुल 67 महिला व पुरुष कार्यक्रम में उपस्थित थे।
khaskhabar.com
कठपुतली नाटक मंचन से ग्रामीणों को शामलात संसाधनों के प्रति जागरूक किया
इस दौरान कठपुतली नाटक मंचन के माध्यम से ग्रामीणों को शामलात संसाधनों के प्रति जागरूक किया गया। उक्त ग्राम पंचायतों में विभिन्न स्थानों पर शामलात जागरूकता हेतु नारा लेखन किया गया। इस दौरान हिम्मत कुम्हार व अनिल जैन ने शामलात के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी, मनरेगा मजदूर, वार्ड पंच, चारागाह समिति के सदस्य, पंचायत स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।
मूल ऑनलाइन लेख - https://smarthalchal.com/gram-panchayat-chachlav-village/
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.m.khaskhabar.com//news.php/news-villagers-made-aware-about-shamlat-resources-by-staging-puppet-drama-news-hindi-1-616932-KKN.html?short_url=news-villagers-made-aware-about-shamlat-resources-by-staging-puppet-drama-news-hindi-1-616932-KKN
No comments:
Post a Comment