Friday, 2 February 2024

चरागाह से अतिक्रमण हटाकर सात दिन में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश

अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व ने उपखंड अधिकारी को 7 दिवस में चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव अपर्णा अरोड़ा ने सामाजिक कार्यकर्ता पूरण मल यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों की शिकायत पर जांच के बाद ग्राम पंचायत लाडाकाबास में चारागाह भूमि पर भू प्रबंधन विभाग से सीमा ज्ञान करते हुए अतिक्रमण को भू माफिया से खाली करवाने का आदेश जारी किया है।

उपखंड अधिकारी पावटा को मामले में कार्रवाई कर रिपोर्ट 7 फरवरी को पेश करने के निर्देश दिए हैं। पूरण यादव लाडाकाबास ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से प्रशासनिक अधिकारियों को बार-बार इस समस्या से अवगत कराया गया। लेकिन स्थानीय प्रशासन अपनी आंखें मूंदे बैठा था। अब अतिरिक्त मुख्य सचिव अपर्णा अरोड़ा ने पावटा उपखंड अधिकारी को 7 दिवस में अतिक्रमण को हटाकर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/pawta/news/instructions-to-remove-encroachment-from-pasture-and-submit-report-within-seven-days-132542788.html

No comments:

Post a Comment