Monday, 19 February 2024

चारागाह व सरकारी भूमि पर हो रहा अवैध खनन

ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई नहीं होने पर जताया रोष

ग्राम अमृतपुरा के ग्रामीणों ने सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें सरकारी व चारागाह भूमि पर किए जा रहे अवैध खनन पर कार्रवाई करवाने की मांग की गई। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में धडल्ले से अवैध खनन हो रहा है। अवैध खनन के लिए ब्लॉस्टिग की जाती है। जहां पर सुरक्षा मानकों का कोई ध्यान नहीं रखा जाता है। इससे हादसा होने की आशंका बनी रहती है। खनन विभाग, हल्का पटवारी, भू अभिलेख निरीक्षक एवं तहसीलदार को कई बार शिकायत दी। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों पर मौन सहमति का आरोप लगाया। हालात यह है कि क्षेत्र में अवैध खनन से गहरे गड्ढे़ कर दिए गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अवैध खनन पर कार्रवाई नहीं होने पर क्षेत्र में आक्रोश बढ़ेगा। ज्ञापन देने वालों में आजाद, नैनू, रहमत, नारायण, अकबर, पप्पू, श्रवण, सतार, मुमताज, अलादीन, वीरम, चेतन सहित अन्य शामिल रहे।अभियान खानापूर्ति बनकर रह गया

ज्ञापन देने आए ग्रामीणों ने बताया कि अवैध खनन पर प्रभावी कार्रवाई को लेकर प्रदेश में हाल ही में अभियान चलाया गया था। इसके तहत ही ब्यावर में भी अवैध खनन पर कार्रवाई को लेकर अधिकारियों की सामूहिक रूप से टीमों का गठन किया गया। अभियान के तहत वन क्षेत्र, चारागाह व सरकारी जमीन से अवैध रूप से खनन करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। इससे खनन लगातार जारी है। अभियान के तहत फौरी तौर पर चुनाई पत्थर लाने वाले व अन्य पर कार्रवाई कर इतिश्री कर ली। जबकि इस अवैध काम से जुड़े़ लोगों का काम अभियान में भी अनवरत चलता रहा।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.patrika.com/beawar-news/beawar-news-8734136

No comments:

Post a Comment