Wednesday 21 February 2024

300 बीघा चारागाह भूमि पर अतिक्रमियों का कब्जा

आवर| ग्रामपंचायत आवर में करीब 300 बीघा चारागाह भूमि मौजूद है। इसमें से अधिकतर भूमि पर अतिक्रमियों ने कब्जा कर रखा है। इसके चलते क्षेत्र के गोवंश काे चराने में परेशानी हो रही है। पंचायत क्षेत्र के लाड़खेड़ा निवासी रतनसिंह ने बताया कि चारागाह भूमि पर अवैध रूप से कई रसूखदार लोगों ने कब्जा कर रखा है। इस कारण गोवंश को जंगल में चराने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पा रही है। इससे गोवंश गांवों एवं कस्बे की ओर पलायन कर रहे हैं। एक ओर जहां आवर के लोगों ने लावारिस गोवंश की समस्या से निपटने के लिए गोशाला निर्माण का फैसला लिया है। वहीं पंचायत ने लावारिस गोवंश की समस्या से निपटने के लिए गोशाला निर्माण का फैसला लिया है। चारागाह भूमि अतिक्रमियों की गिरफ्त से मुक्त हो जाए तो इस समस्या का समाधान हो सकता है। मंगलवार को लाड़खेड़ा सहित आवर के ग्रामीणों ने उपसरपंच साजिदुल्ला खान के नेतृत्व में एसडीएम भवानीमंडी को ज्ञापन देकर समस्या समाधान की मांग की है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/rajasthan/bhawani-mandi/raj-oth-mat-latest-bhawani-mandi-news-021003-3108562-nor.html/

No comments:

Post a Comment