Thursday, 22 February 2024

राजस्व विभाग की टीम ने 21 हैक्टेयर चरागाह भूमि से हटाया अतिक्रमण


सवाई माधोपुर: राजस्व विभाग की टीम ने सरकारी भूमियों पर अतिक्रमण को लेकर सख्ती दिखाते हुए ग्राम खिलचीपुर में कार्रवाई करते हुए जेसीबी की मदद से 21 हैक्टेयर चरागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है। साथ ही अतिक्रमियों को दुबारा अतिक्रमण नहीं करने के लिए पाबंद किया है। उप जिला कलक्टर सवाई माधोपुर बद्रीनारायण विश्नोई (अतिरिक्त प्रभार) ने बताया कि ग्राम खिलचीपुर स्थित सरकारी चारागाह भूमि, खसरा न. 4770, रकबा 21.90 हेक्टेयर भूमि पर कुछ अतिक्रमियों ने तारबंदी कर अतिक्रमण कर लिया। ग्रामीणों ने एसडीएम को दूरभाष पर शिकायत कर मामले से अवगत कराया। इस पर उप जिला कलक्टर विश्नोई मौके पर पहुंचे। यूआईटी स्टाफ और पुलिस जाब्ते की मदद से एसडीएम ने लगभग 3 घंटे जेसीबी चलाकर मौके से सीमेंट के खंभे और फेसिंग को तुड़वाकर अतिक्रमण हटवाया है। एसडीएम विश्नोई ने संबंधित अतिक्रमियों को कानूनन पाबंद करने और उनके खिलाफ सरकारी चरागाह भूमि को खुर्द-बुर्द करने, राजकीय परिसंपत्तियों के विरूपण और हड़पने की बदनीयती की प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए है। अतिक्रमण दल में डीआईएसपी दीपक खंडेलवाल, कोतवाली थानाधिकारी प्रमेन्द्र रावत, तहसीलदार मुकेश अग्रवाल, नायब तहसीलदार (यूआइटी) चन्द्रशेखर, गिरदावर मुकेश मीना, कुण्डेरा थानाधिकारी महेंद्र सिंह, पुलिस चौकी इंचार्ज गणेशधाम इंद्रजीत और पटवारी पुखराज मीना शामिल रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://jantaserishta.com/local/rajasthan/revenue-department-team-removed-encroachment-from-21-hectares-of-pasture-land-21--3128640?infinitescroll=1

No comments:

Post a Comment