Friday, 19 January 2024

चरागाह भूमि विकास समितियों के प्रशिक्षण शिविर का समापन

जवाजा। जवाजा पंचायतसमिति की देलवाड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र पर फाउंडेशन फॉर ईकोलॉजिकल सिक्योरिटी की प्राकृतिक कार्यशाला रूरल कॉलेज अजमेर और पंचायत समिति के संयुक्त तत्वावधान में शामलात संसाधनों का संरक्षण विकास, ग्राम संस्थाएं तथा उप-नियम विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को स्थानीय सरपंच किरण काठात के सान्निध्य में समापन किया गया। प्रशिक्षक सज्जन सिंह पंवार और बसंता जाेरावर सिंह चौहान ने शामलात की अवधारणा, परिस्थितियां और वर्तमान स्थिति, शामलात संसाधनों के संरक्षण विकास में पंचायत की भूमिका आदि विषयों पर बुधवार और गुरुवार को दो दिवसीय गहन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक सज्जन सिंह पंवार ने बताया कि प्रशिक्षण में देलवाड़ा, लसानी-प्रथम, लसाड़िया, शेषपुरा गांवों की चरागाह भूमि विकास समितियों के प्रतिनिधियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/news/raj-oth-mat-latest-jawaja-news-034537-2315859-nor.html

No comments:

Post a Comment