एसडीओ को ज्ञापन सौंपते सरपंच व ग्रामीण।
पुष्कर। नजदीकी ग्राम पंचायत बांसेली की चरागाह भूमि पर अतिक्रमियों की दिगद्धदृिष्ट है। भू-माफिया भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। इससे ग्रामीणों में रोष उत्पन्न हो गया है।
ग्रामीणों ने सरपंच के नेतृत्व एसडीओ निखिल कुमार पोद्दार को ज्ञापन देकर कथित भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। बांसेली सरपंच ओम प्रकाश पंवार ने बताया कि सोमवार रात अज्ञात व्यक्तियों ने गांव की गोशाला के पास स्थित चरागाह भूमि पर कब्जा करने की मंशा से जेसीबी की सहायता से बाड़ बना ली तथा पेड़ों को भी धाराशायी कर दिया। सरपंच व ग्राम सेवक ने एसडीओ को बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से चरागाह भूमि पर मनरेगा का कार्य भी कराया जा रहा है।
भूमि पर अतिक्रमण होने की स्थिति में गांव के श्रमिकों को रोजगार के लिए काम भी नहीं मिल सकेगा। एसडीओं ने सरपंच को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। ज्ञापन देने वालों में मिट्ठूलाल सैनी व ग्रामीण महिलाएं भी शामिल थी।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/ajmer/pushkar/news/attempt-to-capture-pasture-land-in-banseli-132243936.html
No comments:
Post a Comment