Saturday, 2 December 2023

चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाया

बकानी। शारदाछात्रावास विद्युत विभाग के पीछे स्थित चरागाह जमीन पर लोगों ने कच्चे पक्के निर्माण कर कब्जे कर रखे थे। जिनको ग्राम पंचायत प्रशासन की मदद से मंगलवार को हटवाया गया। इस अवसर पर झालावाड़ बकानी से पुलिस दल बुलाया गया। ग्राम पंचायत ने 2 जेसीबी मशीन 12 ट्रैक्टरों को मंगवाकर कर चारागाह भूमि का अतिक्रमण हटाया। इस अवसर पर तहसीलदार पाटन योगेश अग्रवाल, तहसीलदार ओमप्रकाश दाधीच, विकास अधिकारी राजीव तोमर,सीआई उमेश मेनारिया, ग्राम पंचायत की सरपंच मीनाक्षी कुशवाह सचिव संजय उपाध्याय सहित मौजूद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/news/raj-oth-mat-latest-jhalawar-news-050005-426393-nor.html

No comments:

Post a Comment