Sunday, 24 December 2023

चारागाह से मंदिर की चारदीवारी हटाने का नोटिस

 रायपुर

बागोलिया पंचायत के लक्ष्मीपुरा, सुरास खेड़ा में चारागाह पर लक्ष्मीपुरा में हनुमान मंदिर की चारदीवारी हटाने को लेकर नायब तहसीलदार ने कुमावत समाज को नोटिस जारी किया। इससे ग्रामीणों में रोष है। 

24 अक्टूबर 2023 को आबादी भूमि के पास चरागाह में कुमावत समाज के लोगों ने हनुमान मंदिर का निर्माण कराया। प्राण-प्रतिष्ठा में हवन यज्ञ का आयोजन किया। जिसमें कुमावत समाज के पंच पटेल, तत्कालीन विधायक, प्रधान, पंचायत समिति सदस्य आए थे।

https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bhilwara/news/notice-to-remove-the-boundary-wall-of-the-temple-from-the-pastureland-132328257.html

No comments:

Post a Comment