Sunday, 26 November 2023

चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग, ज्ञापन

टोडाभीम। ग्रामपंचायत कुढावल के गांव मोहनपुर में चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग ग्रामीण काफी समय से करते आ रहे हैं लेकिन अतिक्रमियों पर कोई भी कार्यवाही नही किए जाने से परेशान ग्रामीणों ने गत दिवस एसडीओ जगदीश आर्य को ज्ञापन सौंपा और धरना शुरू करने की अनुमती मांगी। एसडीओ ने इस संबंध में तहसीलदार को कार्यवाही के लिए लिखा है। गांव मोहनपुर की चारागाह भूमि पर कुछ लोगों ने जबरन कब्जा कर रखा है जिसकों लेकर ग्रामीणों ने उपतहसील बालघाट प्रशान तथा तहसील प्रशासन को अवगत कराए जाने के बावजूद कोई भी कार्यवाही नही किए जाने से अतिक्रमियों के हौसले बुलंद है और यहां लगातार सरकारी भूमियों पर अतिक्रमण होने की घटनाएं बढ रही है।

रविवार को गांव दर्जनों लोग एसडीओ कार्यालय पहुंचे और चरागाह भूमि पर अतिक्रमण होने तथा इस संबंध में कई बार अधिकारियों को अवगत कराए जाने के बावजूद कोई कार्यवाही नही होने से ग्रामीणों द्वारा धरना शुरू करने की एसडीओ से अनुमती मांगी। एसडीओ जगदीश आर्य के द्वारा कार्यवाही के दिए गए आश्वासन के बाद ग्रामीण लौटे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/news/raj-oth-mat-latest-todabheem-news-082503-1022907-nor.html

No comments:

Post a Comment