बकानीमें चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। राजस्व विभाग ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्रवाई की गई। इसके तहत रावण बारडी पर कुछ लोगों ने चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बना लिए थे। इसी को लेकर पुलिस मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची और सावल मशीन चलाकर अतिक्रमणों काे हटाया। जिन लोगों ने अवैध रूप से पक्के मकान बना लिए थे उनमें से चार से पांच लोगों के मकान तोड़े गए। इसमें फूलचंद, शबानाबी, चंद्रप्रकाश, कालू टेलर सहित अन्य के मकान तोड़े गए। इसके अलावा अन्य लोगों को एक माह में अतिक्रमण हटाने का समय दिया गया। रावण बरड़ी में 50 से अधिक मकान चारागाह भूमि पर अवैध रूप से बन रहे थे। अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम वहां मौजूद था। कई लोगों ने अतिक्रमण हटाने पर रोष भी व्यक्त करते हुए हंगामा किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार बापूलाल सेन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
दुर्गपुरामें मंदिर के रास्ते से अतिक्रमण हटाया
झालावाड़।शहर से सटे दुर्गपुरा गांव में मंगलवार को मंदिर के रास्ते से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। दुर्गपुरा गांव में पुलिस आपके द्वार अभियान में लगे शिविर के दौरान गांव के लोगों ने मंदिर के रास्ते पर अतिक्रमण होने के बारे में परिवाद दिए है। ग्राम पंचायत सरपंच ने भी इमदाद करने को कहा।
इसके बाद सावल मशीन से मंदिर के रास्ते से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान डीएसपी, सीआई सुनील कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।
बकानी। कार्रवाई के दौरान लगी भीड़।
बकानी। चारागाहभूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाती जेसीबी।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/news/raj-oth-mat-latest-jhalawar-news-032528-2302476-nor.html
No comments:
Post a Comment