अजमेर। कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आमजन को सामाजिक सुरक्षा, पेंशन व अन्य फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ दें। कलेक्टर ने चारागाह भूमि पर बसी हुई आबादी की सूचना व इस संबंध में कार्यवाही, आम रास्तों का राजस्व रिकॉर्ड में अंकन, बंद रास्तों को खोलना तथा आम रास्तों से अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/ajmer/news/asked-for-information-about-the-population-living-on-pastureland-131901068.html
No comments:
Post a Comment