बारां। कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता ने आदेश जारी कर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की मांग एवं एसडीएम छीपाबड़ौद व तहसीलदार की अनुशंषा पर ग्राम कचनारियाकलां में उच्च जलाशय निर्माण के लिए 0.03 हैक्टेयर बरडा भूमि निशुल्क आवंटित की है। इसी प्रकार तहसील अटरू के ग्राम मुसेनमाता में 4.24 हैक्टेयर बेहड भूमि पीएचईडी विभाग को उच्च जलाशय निर्माण, तहसील अटरू के ग्राम शेरगढ़ में 0.10 हैक्टेयर चारागाह भूमि पशु चिकित्सा उपकेन्द्र शेरगढ़ के लिए निशुल्क आवंटित की है। इसी प्रकार पशु चिकित्सा उपकेन्द्र के भवन निर्माण के लिए ग्राम जीरोद में खसरा नम्बर 444 रकबा 5.55 हैक्टेयर में से 0.10 हैक्टेयर चारागाह भूमि का निशुल्क आवंटन किया गया है।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/baran/news/land-allotted-for-high-reservoir-and-veterinary-sub-centre-131839969.html
No comments:
Post a Comment