Thursday, 1 June 2023

आक्रोश: चरागाह पर अतिक्रमण से लोगों में आक्रोश

चरागाह पर हो रहे अतिक्रमण को हटाए जाने की कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी सांठगांठ के खेल के चलते कोई कार्रवाई नहीं होने के विरोध में बुधवार को ग्राम पंचायत देवरी मुख्यालय पर लोगों ने अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। जय सिंह, प्रह्लाद ,मुकेश, हरियल सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि सराय-देवरी सड़क मार्ग पर करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन पर लोगों द्वारा पत्थर, ढाहरे, पुख्ता निर्माण व कटीले तार लगाकर अतिक्रमण कर रखा है। इसके चलते लोगों का आवागमन दूभर हो रहा है। साथ ही मवेशियों को चरने की समस्या सैकड़ों पशुपालकों के सामने खड़ी हो गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि डामर सड़क किनारे करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन पर भू माफियाओं द्वारा पत्थर डालकर व पुख्ता निर्माण कराकर अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण लोगों के दुपहिया, चौपहिया वाहन निकलने में खासी परेशानी हो रही है। पंचायत क्षेत्र में करीब 30 बीघा से अधिक भूमि पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। हल्का पटवारी राजेश गुर्जर का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा सरकारी भूमि पर कर रखे अतिक्रमण की शिकायत अधिकारियों को सौंपी गई थी। जांच करने के बाद करीब 25 अतिक्रमियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ बेदखली की कार्रवाई के लिए तहसीलदार को रिपोर्ट सौंपी गई है। पुलिस जाब्ता मिलते ही अतिक्रमण हटाए जाएंगे

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dausa/news/outrage-among-people-due-to-encroachment-on-grassland-131351450.html


No comments:

Post a Comment