भण्डेड़ा। क्षेत्र की मरां ग्राम पंचायत के रामगंज गांव की बीड़ वाले फार्म की चारागाह भूमि से प्रशासन व पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया।
जानकारी अनुसार रामगंज गांव के पास बीड वाले फार्म के नामवाली चारागाह की भूमि पर अतिक्रमण हो गया था, जिसकी रामगंज के ग्रामीणों ने चारागाह को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग चल रही थी। राजस्व विभागीय कार्मिकों ने नक्शा व मोका देखकर चारागाह की भुमि पर हो रहे अतिक्रमण को जेसीबी से हटाना शुरू किया। मौकेे पर अतिक्रमणकारियों ने आपत्ति जताई। पुलिस जाप्ते ने बीच-बीच में समझाइश करके उनको शांत किया। बाद में जेसीबी द्वारा डोल लगाने की कार्रवाई शुरू हुई, जो शाम तक चली है।
इस दौरान नायब तहसीलदार रामदेव खरेडिया, कानूनगो ललित मोहन सैनी, देई कानूनगो बाबूलाल मीणा, हल्का पटवारी सावित्री शर्मा, पटवारी देवलाल गुर्जर, बलराम नागर, भीमङ्क्षसह गुर्जर, हरिकेश गुर्जर, पप्पू लाल जाट, ग्राम विकास अधिकारी बाबूलाल कारपेंटर, मरां सरपंच बीना बाई आदि मौजूद रहे।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.patrika.com/bundi-news/bundi-news-bundi-rajasthan-news-grassland-encroachment-explanation-8280406
No comments:
Post a Comment