Wednesday, 10 May 2023

चारागाह भूमि पर प्रशासन की मौजूदगी में चला पीला पंजा

थाना क्षेत्र के गणेशपुरा गांव मे स्थित 112 बीघा चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए बुधवार को प्रशासन की मौजूदगी में जेसीबी का पीला पंजा चला।

चारागाह भूमि पर प्रशासन की मौजूदगी में चला पीला पंजा

देई। थाना क्षेत्र के गणेशपुरा गांव मे स्थित 112 बीघा चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए बुधवार को प्रशासन की मौजूदगी में जेसीबी का पीला पंजा चला। पांच जेसीबी से चारागाह पर डोलबंदी की गई। लेकिन पक्ïके आवासीय आशियानों को छोड दिया गया।

अतिक्रमण हटाने के लिए नैनवां तहसीलदार महेश शर्मा, देई नायबतहसीलदार संग्राम सिंह गुर्जर, थानाधिकारी बुद्धराम जाट, पुलिस जाप्ता व बूंदी से अतिरिक्त पुलिस का जाप्ता मौजूद रहा। चारागाह से करीब 25 वर्षों बाद अतिक्रमण हटाया गया। गुदादेवजी सरपंच पुष्पेन्द्र मीना ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार तारीखे तय हुई। लेकिन अतिक्रमण नहीं हटा। अब जाकर ग्राम पंचायत की शिकायत पर अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमियों ने श्मशान भूमि पर जाने वाले रास्ते तक पर अतिक्रमण कर लिया था।

ऐसे मे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड रहा था। हाईकोर्ट से पक्ïके अतिक्रमण को हटाने का प्रयास किया जाएगा। अतिक्रमण हटने से ग्रामीण अपने पशुओं को चरा सकेंगे। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी कन्हैयालाल गौतम, वार्ड पंच नरेश नागर, बाबूलाल बैरागी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। यहां पर भी हटाओ अतिक्रमण देई कस्बे मे भी लोगो ने चारागाह भूमि पर से अतिक्रमण हटाने की मांग की है।

लोगो ने बताया कि सौलह सौ बीघा चरागाह भूमि पर अतिक्रमण व अवैध खनन किया जा रहा है। कुछ दिनों पूर्व केशवनगर के लोगो ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर पास की चरागाह भूमि पर झींकरे के लिए अवैध खनन करने वालो के खिलाफ ज्ञापन दिया था। इससे पूर्व गौसेवको ने स्टेट हाईवे 34 पर देई नैनवां के बीच चक्का जाम कर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.patrika.com/bundi-news/bundi-news-bundi-rajasthan-news-rajesthan-patrika-news-administration-8231021

No comments:

Post a Comment