ग्राम पंचायत मंडेरु में राउमावि के खेल मैदान एवं सरकारी चरागाह भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा दो माह पूर्व एसडीएम से की गई थी, ग्रामीणों कि शिकायत पर एसडीएम गौरव कुमार मित्तल के द्वारा टीम गठित करने के दो माह बाद भी अतिक्रमण नहीं हटवाया गया।
अतिक्रमियों ने विद्यालय के खेल मैदान व चरागाह जमीन पर कब्जा कर अपने खेतों में मिलाकर फसल बो दी जाती है। इससे गांव के विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को खेलने सहित पशुपालकों को पशु चराई में परेशानी उठानी पड़ रही है।
ग्रामीणों ने अतिक्रमण को लेकर तहसीलदार एवं एसडीएम को शिकायत किए जाने के बाद भी अतिक्रमण की हटाने की कार्रवाई अटकी पड़ी है। इसको लेकर एसडीएम को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि चरागाह भूमि से अतिक्रमण नहीं हटा तो ग्रामीण आने वाले दिनों में ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाले महंगाई राहत कैम्प व प्रशासन गांवों के संग अभियान का का बहिष्कार किया जावेगा।
ग्राम पंचायत मंडेरु में विद्यालय के खेल मैदान एवं चारागाह भूमि के अतिक्रमण को लेकर 31 मार्च को एसडीएम गौरव कुमार मित्तल को ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से शिकायत की गई थी। जिसके लिए एसडीएम ने तहसीलदार को अतिक्रमण हटाकर रिपोर्ट करने के निर्देश जारी किए थे।
तहसीलदार ने राजस्व पटवारी को मामले की जांच कर रिर्पोट देने की बात कही थी, लेकिन एक माह बाद राजस्व पटवारी ने अपनी रिपोर्ट में बताया की मंडेरु में ग्रामीणों ने विद्यालय के खेल मैदान व चरागाह भूमि का सीमाज्ञान कर ग्रामीण पंच-पटेलों को समझाया गया
आधी-अधूरी सीमाज्ञान का ग्रामीणों ने लगाए आरोप
मंडेरु के विद्यालय के खेल मैदान व चारागाह भूमि का राजस्व विभाग के द्वारा गठित टीम के द्वारा आधी-अधूरी भूमि का का सीमाज्ञान कर मात्र औपचारिकता की गई हैं। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के खेल मैदान व चारागाह भूमि पर ग्रामीणों के अतिक्रमण यथावत कायम हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मौके पर लड़ाई झगडे की स्थिति सामने आ सकती है। अतिक्रमण हटाने के लिए चारागाह भूमि का सीमा ज्ञान एवं पुलिस जाप्ता के साथ उक्त भूमि से अतिक्रमण हटाया जा सकता हैं।
मंडेरु के विद्यालय के खेल मैदान व चारागाह भूमि का राजस्व विभाग के द्वारा गठित टीम के द्वारा आधी-अधूरी भूमि का का सीमाज्ञान कर मात्र औपचारिकता की गई हैं। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के खेल मैदान व चारागाह भूमि पर ग्रामीणों के अतिक्रमण यथावत कायम हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मौके पर लड़ाई झगडे की स्थिति सामने आ सकती है। अतिक्रमण हटाने के लिए चारागाह भूमि का सीमा ज्ञान एवं पुलिस जाप्ता के साथ उक्त भूमि से अतिक्रमण हटाया जा सकता हैं।
प्रशासन द्वारा हटवा दिया जाएगा
ग्रामीणों की शिकायत पर अतिक्रमण हटाने के लिए टीम गठित कर दी गई हैं, लेकिन राज्य सरकार के द्वारा आयोजित महंगाई राहत शिविरों की व्यवस्था के चलते अतिक्रमण हटाने में देरी हो रही हैं। जैसे ही बीच में समय मिलेगा मंडेरू विद्यालय के खेल मैदान व चरागाह भूमि से अतिक्रमण को प्रशासन के द्वारा हटवा दिया जाएगा।
-गौरव कुमार मित्तल, उपखंड अधिकारी टोडाभीम
ग्रामीणों की शिकायत पर अतिक्रमण हटाने के लिए टीम गठित कर दी गई हैं, लेकिन राज्य सरकार के द्वारा आयोजित महंगाई राहत शिविरों की व्यवस्था के चलते अतिक्रमण हटाने में देरी हो रही हैं। जैसे ही बीच में समय मिलेगा मंडेरू विद्यालय के खेल मैदान व चरागाह भूमि से अतिक्रमण को प्रशासन के द्वारा हटवा दिया जाएगा।
-गौरव कुमार मित्तल, उपखंड अधिकारी टोडाभीम
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/karauli/todabhim/news/there-was-a-complaint-of-encroachment-on-the-sports-ground-and-pasture-land-two-months-ago-131222912.html
No comments:
Post a Comment