अतिक्रमियों की दबंगई की समस्या को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप पर तत्काल अतिक्रमण हटाने की मांग की है।
Mandalgarh: राजस्थान में भीलवाड़ा के मांडलगढ़ उपखंड क्षेत्र की मांगठला पंचायत के माधोपुरा गांव की सरहद में स्थित चारागाह भूमि पर कच्चा और पक्का निर्माण कर अतिक्रमण किए जाने का मामला सामने आया है.
मांडलगढ़ के मांगठला पंचायत के माधोपुरा निवासी नंदलाल गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा एसडीएम नेहा छीपा को दिए गए ज्ञापन में बताया कि निकट के गांव दल सिंह जी का खेड़ा के बदमाश लोग माधोपुरा की चारागाह पर अतिक्रमण कर रहे हैं। अतिक्रमियों द्वारा खाई खोद कर, फसल बुवाई कर, तारबंदी लगा कर तथा कई जनों ने पक्के निर्माण भी कर लिए है।
अतिक्रमियों की दबंगई की समस्या को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप पर तत्काल अतिक्रमण हटाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने दी यह जानकारी
ग्रामीणों ने बताया कि करीब 200 बीघा चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करने से किसानों व ग्रामीणों को मवेशियों की घास चराई एवं विचरण कराने में समस्या उतपन्न हो गई हैं। ग्रामीणों ने एक बार ग्राम पंचायत के सहयोग से अतिक्रमण हटाने के लिए पहल की लेकिन अतिक्रमियों ने हमला करने का प्रयास किया और जान से मारने की धमकी दी।
ज्ञापन में दी गई यह जानकारी
ज्ञापन में बताया कि चारागाह भूमि से प्रशासन द्वारा शीघ्र ही अतिक्रमियों को बेदखल नहीं किया गया तो दोनों गांवों के ग्रामीणों के बीच झगड़ा होने की नौबत आ सकती है। उक्त समस्या को लेकर उपखंड अधिकारी ने तहसीलदार को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
क्षेत्र में बढ़ रहे विगत कुछ दिनों से लार अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा समय-समय पर आवाज उठाई जाती रही है लेकिन स्थानीय पुलिस और प्रशासन की लापरवाही के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो पाई, जिसके चलते अतिकर्मियों के हौसले इतने बुलंद हो गए क्षेत्र में लगातार अतिक्रमण बढ़ने लगा इसके खिलाफ आज ग्रामीणों ने उपखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
मूल ऑनलाइन लेख - https://zeenews.india.com/hindi/india/rajasthan/bhilwara/mandalgarh-villagers-submitted-memorandum-to-sdm-to-remove-illegal-occupation-from-pasture-land/1328424
No comments:
Post a Comment