नागौर
चारागाह व आम रास्ते पर किए अतिक्रमण को हटवाने की मांग को लेकर बुधवार को कलेक्टर को ज्ञापन दिया। सोमणा के ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सोमणा की राजकीय चारागाह भूमि पर अतिक्रमियों ने अतिक्रमण कर बिल्डिंग बना रखी है व बस स्टैंड से गांव की तरफ जाने वाली सड़क पर रैम्प बनाकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया है।
अतिक्रमियों के रैम्प बनाने से सड़क की तरफ आने वाला पानी भी इकट्ठा हो रहा है, जिसमें से होकर गांव के बच्चों को स्कूल भी जाना पड़ता है व अन्य दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। पानी इकट्ठा होने से छोटे बच्चों का पैर फिसलने से जनहानि भी हो सकती है। ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटवाने की मांग की है।
https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/nagaur/news/demand-for-removal-of-encroachment-on-pasture-and-common-road-130144309.html
No comments:
Post a Comment