अवैध खनन को लेकर सख्ती, अतिक्रमियों को बेदखल करने के आदेश
हल्का पटवारी की रिपोर्ट पर अधिकारियों ने दिए आदेश करौली जिले में टोडाभीम उपखण्ड क्षेत्र में पहाड़ी पर किए जा रहे अवैध खनन को लेकर प्रशासन सख्त हुआ है। ग्रामीण इस मामले में जागरूकता दिखा कर लगातार शिकायतें कर रहे हैं। खेड़ी में अवैध खनन एवं ब्लास्टिंग को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर उच्च अधिकारियों ने जांच कराई। पटवारी ने जांच में खेड़ी में संचालित क्रेशर को चारागाह भूमि में पाए जाने पर अतिक्रमण मानते हुए उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट दी।
हल्का पटवारी की रिपोर्ट पर अधिकारियों ने दिए आदेश
करौली जिले में टोडाभीम उपखण्ड क्षेत्र में पहाड़ी पर किए जा रहे अवैध खनन को लेकर प्रशासन सख्त हुआ है। ग्रामीण इस मामले में जागरूकता दिखा कर लगातार शिकायतें कर रहे हैं।
ग्राम पंचायत खेड़ी में चल रहे अवैध खनन एवं ब्लास्टिंग को लेकर ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत पर उच्च अधिकारियों ने जांच कराई। जिस पर हलका पटवारी ने जांच में खेड़ी में संचालित क्रेशर को चारागाह भूमि में लगा हुआ पाए जाने पर अतिक्रमण मानते हुए उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट दी। जिसके बाद अधिकारियों ने अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए हैं। रिपोर्ट में बताया कि हंसराज मीना निवासी डोरावली तहसील टोडाभीम, राजाराम मीना निवासी बाडा बुजुर्ग तहसील महवा जिला दौसा, मलूकचन्द गोयल निवासी हिण्डौन, हेमन्त गोयल निवासी हिण्डौन, विनोद कुमार शिवचरण महाजन निवासी हिण्डौन, महेन्द्र जांगिड निवासी तहसील बयाना जिला भरतपुर हॉल निवासी महवा दौसा द्वारा ग्राम खेडी की चरागाह भूमि पर के्रशर मशीन, ऑफिस कार्यालय, धर्मकाटा, रसोई घर टीनशेड, पानी का कुण्डा आदि बनाकर अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमियों को पूर्व में अतिक्रमण के बारे में अपना पक्ष रखने की मोहलत भी दी जा चुकी है, लेकिन कोई जबाव नहीं दिया है। हल्का पटवारी ने बताया कि अतिक्रमियों से जुर्माना राशि वसूली के लिए तहसील राजस्व लेखाकार व पटवारी हल्का खेड़ी को आदेशित किया गया हैं। चारागाह भूमि से अतिक्रमियों को मौके से बेदखल करने के आदेश भी दिए हैं। अतिक्रमण के मामले में ग्रामीण लंबे समय से शिकायत कर रहे थे। पिछले दिनों उन्होंने संभागीय आयुक्त को भी ज्ञापन सौंपा था।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.patrika.com/karauli-news/strictness-regarding-illegal-mining-orders-to-evict-trespassers-7727368
No comments:
Post a Comment