Monday, 22 August 2022

जनसुनवाई: जनसुनवाई में आने वाले परिवादों का निर्धारित समयावधि में निस्तारण करें : संभागीय आयुक्त

संभागीय आयुक्त भरतपुर सांवर मल वर्मा गुरुवार को सवाई माधोपुर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान कलेक्टर सुरेश कुमार ओला की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में फ्लैगशिप योजनाओं, मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की प्रगति की विभागवार समीक्षा की।

संभागीय आयुक्त ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल-कूद प्रतियोगिताओं को गम्भीरता से लेते हुए उनका व्यापक प्रचार-प्रचार करने एवं प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए पंचायतवार अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। संभागीय आयुक्त ने कहा कि अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों की पंचायतों के बीमित किसानों को उनकी फसल खराबे का उचित मुआवजा इंश्योरेंस कम्पनी से दिलवाने के लिए कृषि पर्यवेक्षकों एवं सहायक कृषि अधिकारियों को इंश्योरेंस कम्पनी के प्रतिनिधि के साथ दौरा कर प्रभावित बीमित किसानों से प्रपत्र भरवाएं। इसका सम्पूर्ण दस्तावेज तैयार करवाकर पूर्ण दस्तावेज बीमा कम्पनी को भिजवाकर किसानों को समय पर मुआवजा दिलाए। संभागीय आयुक्त ने जिले के किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के निर्देश कृषि विभाग के उपनिदेशक रामराज मीना को दिए है। उन्होंने जिले के गोवंश में लंपी रोग नहीं फैले इसके लिए पशुओं का टीकाकरण करवाने के निर्देश पशुपालन के अधिकारी को दिए ।

लोगों की समस्याएं सुनीं

संभागीय आयुक्त ने बैठक के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई की। उन्होंने आमजन की समस्याएं सुनकर मौके पर अधिकारियों को त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में लोगों ने अतिक्रमण, खातेदारी भूमि, चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाने सहित स्थानान्तरण करवाने संबंधी विषयों को लेकर अपनी-अपनी समस्याएं बताई, जिस पर उन्होंने समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, अतिरिक्त कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, एसडीएम सवाई माधोपुर कपिल शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sawai-madhopur/news/dispose-of-the-complaints-coming-in-the-public-hearing-within-the-stipulated-time-divisional-commissioner-130231915.html

No comments:

Post a Comment